Pages

Thursday, 7 June 2018

दिव्यांग कर्मियों को पहली बार Rs.1500/माह मिलेगा विशेष भत्ता


राजधानी हरियाणा : प्रदेश के विभिन्न विभागों, बोर्ड-निगमों में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों को सरकार ने विशेष भत्ता देने की तैयारी की है। दिव्यांग कर्मचारियों के सुविधा भत्ते में बढ़ोत्तरी की है। 
सरकार ने अब प्रदेश सरकार के लाखों कर्मचारियों को विभिन्न भत्तों को देने की तैयारी कर रही है। दिव्यांग महिला कर्मचारी को पहली बार 1500 रुपए प्रतिमाह विशेष भत्ता दिया जाएगा। दिव्यांग सरकारी कर्मचारियों को पूर्व में दिए जा रहे सुविधा भत्ते में बढ़ोतरी की है। नए निर्णय के अनुसार पूर्व में मूल वेतन का 10 प्रतिशत न्यूनतम 1 हजार रुपए व अधिकतम दो हजार रुपए था, जो अब दिव्यांग कर्मचारियों को वर्तमान मूल वेतन का 10 प्रतिशत न्यूनतम 2500 रुपए व अधिकतम 7200 रुपए के अतिरिक्त महंगाई भत्ता अलग से दिया जाएगा। 
भत्तों में यह हुई बढ़ोत्तरी 
सीएम मनोहर लाल के 21 अप्रैल को प्रशासनिक सुधार दिवस पर की घोषणाओं को सिरे चढ़ाते हुए कर्मचारियों को शिक्षा भत्ता 750 रुपए प्रतिमाह से बढ़ा 1125 रुपए, चिकित्सा भत्ता 500 से 1000 रुपए, चिकित्सकों का एनपीए भत्ता जो पूर्व में मूल वेतन का 25 प्रतिशत था, उसे पुनर्निधारित मूल वेतन का 20 प्रतिशत, सफाई कर्मचारियों का विशेष भत्ता 350 रुपए से 625 रुपए, श्रेणी-घ कर्मचारियों का वर्दी एवं धुलाई भत्ता 240 से 440 रुपए प्रतिमाह, पहाड़ी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों का भत्ता न्यूनतम 200 से 350 रुपए व अधिकतम 400 से 700 रुपए और साइकिल भत्ता 100 से 200 रुपए प्रतिमाह किया है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.