Pages

Wednesday, 22 August 2018

कंप्यूटर शिक्षकों पर फैसला मुख्यमंत्री मनोहर करेंगे

चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग में समायोजित करने की मांग को लेकर 13 दिन से अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों पर फैसला अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के साथ कंप्यूटर शिक्षक संघ की वार्ता सिरे नहीं चढ़ने के बाद यह निर्णय लिया गया। तब तक कंप्यूटर शिक्षक संघ ने अनशन जारी रखने का एलान किया है। पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार की पहल पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने मंगलवार को कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया था। हरियाणा सचिवालय में सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बैठक शुरू हुई जो आधा घंटे चली। संघ के प्रधान बलराम धीमान, राजीव सैनी, सुनील वर्मा, सुनील गहलोत और योगेश यादव ने कहा कि 3216 पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया को रद कर पहले से काम कर रहे कंप्यूटर शिक्षकों को एडजस्ट किया जाए। इस पर प्रधान सचिव ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने से साफ इनकार करते हुए कहा कि इस मामले में सीएम ही कोई फैसला ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.