Pages

Saturday, 8 September 2018

नियमित करने की मांग को लेकर गेस्ट टीचर्स का प्रदर्शन

हिसार : बीजेपी सरकार ने गेस्ट टीचरों से किया वादा पूरा नहीं किया तो प्रदेशभर के हजारों गेस्ट टीचर आने वाले विधानसभा चुनाव में घर-घर जाकर पोल खोलेंगे। गेस्ट टीचर के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अजय लोहान ने राजरानी के श्रद्धांजलि दिवस पर गेस्ट टीचर्स को कहे। उन्होंने कहा कि नियमित करने की मांग को लेकर ही अध्यापिका राजरानी शहीद हो गई थी। लेकिन प्रदेश के हजारों गेस्ट टीचर उसकी इस इच्छा को जरूर पूरा करेंगे। इसकेे लिए चाहे उन्हें कितनी ही बड़ी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। इस अवसर पर सैकड़ों गेस्ट टीचर ने राजरानी को श्रद्धांजलि दी। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेश के करीब 14 हजार गेस्ट टीचर पिछले 13 सालों से नियमित करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्हें नियमित करना तो दूर समान काम समान वेतन तक नहीं मिला।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.