Pages

Saturday, 1 December 2018

एचटेट के केंद्रों के गठन के लिए शिक्षा बोर्ड की टीम करेगी निरीक्षण


सिरसा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही शिक्षा बोर्ड की टीम परीक्षा केंद्र गठन के लिए आएगी। इस संबंध मेें बोर्ड की आेर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पत्र चुका है। 
शिक्षा बोर्ड के सहायक सचिव की ओर से कहा गया है कि सरकार के निर्देश पर आगामी 5 और 6 जनवरी या फिर 12 और 13 जनवरी को एचटेट परीक्षा कराया जाना प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में स्थित सीबीएसई, हरियाणा बोर्ड से संबंधित स्कूल, महाविद्यालयाें और यूनिवर्सिटी कैंपस सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाया जाना है। इसलिए टीम प्रत्येक जिला में निरीक्षण के लिए जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.