Pages

Monday, 29 July 2013

सीटेट में जमकर उड़ी धारा-144 की धज्जियां


अंबाला : रविवार को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में धारा-144 की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के अभिभावक गेट के सामने ही जमा रहे। हालांकि किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन किसी भी पुलिस कर्मी ने गेट के समक्ष जमा भीड़ को हटाने की कोशिश नहीं की। पुलिस कर्मी केवल कुर्सियों पर आराम फरमाते रहे। छावनी स्थित कई परीक्षा केंद्रों में यही आलम देखा गया। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के साथ अभिभावक गेट के समक्ष ही डेरा जमाए बैठे रहे। इतना ही नहीं अभिभावकों ने गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों से गुफ्तगू भी, लेकिन सेटिंग नहीं बैठ पाई। रोचक पहलू यह भी रहा कि कई परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी जान-पहचान के निकले, जिस कारण उन्होंने परीक्षा के दौरान उनकी पूरी मदद भी की। परीक्षा केंद्र पर किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा केंद्र पर धारा-144 लागू की गई थी। प्रशासन के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में न तो कोई भी फोटो स्टेट की दुकान खुली रहेगी और न ही अभिभावक व अन्य कोई बाहरी व्यक्ति परीक्ष केंद्र के समक्ष खड़ा होगा, लेकिन प्रशासन के निर्देशों को पुलिस कर्मियों ने कोई तवज्जो नहीं दी। डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते परीक्षा के दौरान न केवल धारा-144 की उल्लंघना हुई बल्कि परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावकों ने भी परीक्षा में नकल करवाने के भरपूर प्रयास किए परंतु सफल नहीं हो पाए। दो चरणों में आयोजित परीक्षा के प्रथम चरण में प्राथमिक अध्यापकों ने परीक्षा दी और दूसरे चरण में लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की गई।
जाम में फंसे लोग
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा संपन्न होते ही अंबाला-जगाधरी रोड पर जाम लग गया। सड़क के दोनों वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिस कारण राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी मगर किसी भी पुलिस कर्मी ने जाम खुलवाने की कोई कोशिश नहीं की। ...DJ

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.