Pages

Monday, 29 July 2013

मास्टर वर्ग ने सरकार की नीतियों को कोसा


झज्जर : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने सरकार की मास्टर वर्ग विरोधी नीति व रेशनेलाइजेशन नीति का विरोध किया है। इस संबंध में श्रीराम शर्मा पार्क में मास्टर वर्ग की बैठक हुई। 
यहां जिला प्रधान नरेश कुमार ने कहा कि सरकार ने थ्री टायर प्रणाली में मास्टर वर्ग से नौंवी व दसवीं दो कक्षाएं लेक्चरर को तथा मास्टर को प्राइमरी विभाग से पांचवीं कक्षा देने का आश्वासन दिया था। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली को लेकर मास्टर वर्ग ने सरकार को सहयोग दिया, लेकिन मास्टर वर्ग को पांचवीं कक्षा नहीं दी गई। उन्होंने अध्यापक छात्र अनुपात 1:35 किए जाने, मास्टर वर्ग को पांचवीं कक्षा दिए जाने व विषय पीरियड 5 व 6 के बजाय 8-8 किए जाने की मांग की। कहा गया कि इस नीति के विरोध व अन्य मांगों को लेकर 22 जुलाई से महेंद्रगढ़ से विरोध प्रदर्शन की शुरूआत की गई है और इस कड़ी में एसोसिएशन के लोग 1 अगस्त को शिक्षा निदेशालय पर अपना पक्ष रखेंगे। बैठक में जिला उपप्रधान वीरेंद्र काका, जिला सचिव बोड़ा सिंह, दयानंद, विजय सिंह, वीरेंद्र, कृष्ण कुमार, सचिन वर्मा ने भी विचार रखे।...DB

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.