Pages

Saturday, 14 September 2013

दसवीं की डेटशीट जारी, 12वीं की परीक्षा लेट होने का अंदेशा

**रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख 
पानीपत : आखिर, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की डेटशीट जारी कर दी। परीक्षा 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगी, लेकिन 12वीं की परीक्षा लेट होने के आसार हैं। क्योंकि ऑन लाइन चेक लिस्ट में और गलतियां सामने आई हैं। ऐसे में प्रदेश के स्कूलों की सांस अभी भी फूली हुई हैं क्योंकि छात्रों के ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की शनिवार को आखिरी तारीख है। 
अब स्कूलों ने इस आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है। हरियाणा अनुदान प्राप्त स्कूल प्रिंसिपल एसोसिएशन के महासचिव आरसी बंसल ने बताया कि बोर्ड की साइट बार-बार हैंग हो रही है। चेक लिस्ट में करेक्शन के लिए साइट खुल ही नहीं रही। उन नामों को लिखने में दिक्कत आ रही जिनमें 'र' अगले अक्षर के ऊपर आता है, जैसे 'वर्मा', 'कर्मवती'। बोर्ड की इस गलती का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा क्योंकि यदि चेक लिस्ट में गलतियां ठीक न हुई तो मार्क लिस्ट में छात्रों के नाम, सरनेम या अभिभावकों के नाम में गलती आएगी। 
एसोसिएशन ने इस संबंध में बोर्ड को भी अवगत करवाते हुए मांग की है कि इस आखिरी तारीख को तब तक बढ़ाया जाए जब तक यह सुनिश्चित न हो जाए कि सारी करेक्शन दुरुस्त हो गई हैं। 
ऐसे में बारहवीं की परीक्षा लेट हो सकती है। वैसे बोर्ड ने दसवीं के बाद 12वीं की परीक्षा कराने की तैयारी की  है। ....db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.