Pages

Thursday, 14 November 2013

केयू बीएड दूरवर्ती की काउंसलिंग 18 से


कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. आरके शर्मा ने बताया कि बीएड द्विवर्षीय कोर्स की प्रथम वर्ष की काउंसलिंग 18 नवंबर से 21 नवंबर तक निदेशालय के शिक्षण ब्लॉक के कमेटी रूम में होगी। 18 नवंबर को सामान्य वर्ग के 150 योग्य आवेदकों को, 19 को अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के 100 योग्य आवेदकों, 20 को पिछड़ा वर्ग-ए (बीसी ए) के योग्य 80 आवेदकों और बीसी बी के 55 योग्य आवेदकों को बुलाया गया है। वहीं विशेष पिछड़ा वर्ग के 50 योग्य आवेदकों और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 50 योग्य आवेदकों के साथ विकलांग, पूर्व सैनिकों को 21 नवंबर को आमंत्रित किया गया है। 
21 नवंबर को ही विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता सेनानी, नेत्रहीन आवेदकों जिनका प्राप्तांक 49.58 या इससे अधिक है को बुलाया गया है। प्रो. शर्मा ने बताया कि सभी योग्य आवेदकों को प्रथम काउंसलिंग के लिए पत्र भेजे जा चुके हैं।           db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.