Pages

Saturday, 30 May 2015

44 अतिथि अध्यापकों को मिली जमानत

** पुलिस ने 17 मई को उग्र प्रदर्शन कर रहे अतिथि अध्यापकों को लिया था हिरासत में
करनाल : सीएम सिटी में नियमित करने की मांग को लेकर पुलिस व अतिथि अध्यापकों की बीच झड़प में पुलिस ने अतिथि अध्यापक संघ के प्रधान राजेंद्र शास्त्री सहित जेल में बंद 44 अतिथि अध्यापकों को शुक्रवार को जमानत मिल गई। 
अतिथि अध्यापक संघ की ओर से उनके वकील न्यायाधीश अमित गर्ग की कोर्ट में पेश हुए। वकील की दलील के बाद न्यायाधीश ने अतिथि अध्यापकों को जमानत दे दी है। देर शाम को अतिथि अध्यापकों को जेल से रिहा कर दिया गया है। अतिथि अध्यापक 12 दिन तक जेल में रहे। महिला अतिथि अध्यापकों को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उनको साथ की साथ रिहा कर दिया गया था। वहीं जेल से रिहा होने के बाद संघ के प्रधान राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे आंदोलन को किसी भी सूरत में दबने नहीं देंगे। आंदोलन पहले की तरह ही जारी रहेगा। सरकार के खिलाफ वे फिर से रणनीति बनाएंगे। जब तक उनको नियमित नहीं किया जाता वे किसी भी सूरत में पीछे हटने वाले नहीं हैं।                                                                                dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.