Pages

Monday, 24 April 2017

19 जिलों के 101 स्कूलों में चलेगा समर कैंप, बढ़ेगा विद्यार्थियों का स्किल

** एक से पांच जून तक चलेंगे, ड्रामा आर्ट एंड क्राफ्ट समेत विभिन्न एक्टीविटीज कराई जाएंगी
** कक्षा 6 से 12 तक 25-25 बच्चों के बनेंगे ग्रुप 

यमुनानगर : विद्यार्थियों को ड्रामा आर्ट एंड क्राफ्ट समेत विभिन्न एक्टीविटीज के प्रति जागरुकता को स्कूलों में समर कैंप चलेंगे। प्रदेश के 19 जिलों के 101 स्कूलों में यह समर कैंप चलाए जाएंगे। जिसके तहत सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक विद्यार्थियों के बीच विभिन्न एक्टीविटीज होंगी। एक से पांच जून तक चलने वाले इन समर कैंप में कक्षा छह से आठ कक्षा नौ से 12 तक के 25-25 बच्चों के ग्रुप बनाए जाएंगे। इसमें लड़कियों को प्राथमिकता दी जाएगी। समर कैंप के दौरान बच्चों का मानसिक विकास बढ़ाने के लिए गतिविधियां कराई जाएंगी। निदेशालय की ओर से जारी आदेशों के तहत समर कैंप में आर्ट एंड क्राफ्ट, पोएट्री, ओरीगामी, हैंडीक्राफ्ट, पेंटिंग( फैब्रिक पेंटिग, ग्लास पेटिंग, टेक्सर पेटिंग), बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, ड्रामा, स्किट्स, वन एक्ट प्ले, शॉर्ट प्लेज, डिबेट, डेक्लामेशन, पेपर रीडिंग जैसे गतिविधियां कराई जाएगी। इसके लिए स्कूलों को जरूरी सामान खरीदने के भी आदेश दिए गए हैं। साथ ही इन गतिविधियों की देखरेख के लिए फाइन आर्ट ड्राइंग के शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए गए हैं। ताकि वह बच्चों को बेहतर तरीके से समझा सके। 
निदेशालय की ओर से 101 स्कूलों में यह समर कैंप चलाने के आदेश जारी हुए हैं। इसके तहत यमुनानगर के छह, अम्बाला के छह, फरीदाबाद के दो, फतेहाबाद के छह, ग्रुरुग्राम के छह, हिसार के नौ, झज्जर के दो, जींद के छह, कैथल का एक, कुरुक्षेत्र का एक, महेंद्र गढ़ के सात, मेवात के छह, पलवल के चार, भिवानी के 11, करनाल के छह, पंचकूला के चार, पानीपत के पांच, रेवाड़ी के पांच, रोहतक के तीन, सिरसा के एक सोनीपत के चार सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है। 
बढ़ेगा बच्चों का मानसिक स्तर 
"यह सच है कि स्कूलों में समर कैंप चलेंगे। इस संबंध में निदेशालय से आदेश भी हो चुके हैं। समर कैंप में होने वाले कार्यक्रमों से बच्चों का मानसिक स्तर बढ़ेगा और उनकी प्रतिभा भी निखरेगी।"-- आनंद चौधरी, डीईओ 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.