Pages

Monday, 24 April 2017

सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर बढ़ाने के लिए स्कूल मुखियाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

यमुनानगर : सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में सुधार आए। इसके लिए विद्यार्थियों की पढ़ाई का स्तर बढ़ाने एक्टिविटीज का रिकॉर्ड रखने को स्कूल मुखियाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान स्कूल मुखियाओं को स्किल पासबुक कैचअप प्रोग्राम बारे में जानकारी देकर स्किल पासबुक मेंटेन करने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। निदेशालय की ओर से शेड्यूल जारी हो गया है। हर जिले में प्रोग्राम ऑफिसर्स की तैनाती कर दी है। इसके तहत स्कूल मुखियाओं का अलग से दो-दो घंटे का प्रशिक्षण होगा। पहले खंड में साढ़े नौ से साढ़े 11 और दूसरे खंड में साढ़े 12 से ढ़ाई बजे तक प्रशिक्षण चलेगा। इस बार शिक्षा विभाग की ओर से कमजोर विद्यार्थियों के लिए क्लास रेडीनेस कैचअप प्रोग्राम चलाया जा रहा। दो माह तक प्रोग्राम चलेगा। इसमें पुराने विषय पढ़ाए जाएंगे ताकि नई कक्षा में प्रवेश के बाद दिक्कत नहीं आए। इसके लिए स्कूल मुखियाओं को संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। वह बच्चों की स्किल पासबुक मेंटेन करने कैचअप प्रोग्राम के संचालन का कार्य भी देखेंगे। इसलिए ही स्कूल मुखियाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.