Pages

Friday, 2 March 2018

भावी गुरुजी हो गए फेल, डीएड और बीएड संस्थानों पर सवाल

** 1,16,940 में से केवल 960 भावी शिक्षक ही पास
** एचटेट लेवल-1 में 12.51, लेवल-2 में 9.98 और लेवल-3 में महज 0.8% पास
भिवानी : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में इस बार लेवल तीन में दसवीं से बारहवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले अधिकांश भावी शिक्षक फेल हो गए हैं। इस परीक्षा में में से केवल 960 भावी शिक्षकों का पास होना प्रदेश के बीएड व डीएड संस्थानों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। वहीं प्राइमरी टीचर बनने की दौड़ में शामिल 1,40,507 में से महज 17,574 ही भावी शिक्षक पास हुए हैं। 
प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए डीएड व बीएड होना भी जरूरी है। प्रदेश में डीएड संस्थानों का संचालन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से हो रहा है, वहीं बीएड संस्थान जींद विश्वविद्यालय से जुड़े हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.