** यूजीसी ने जागरूकता को लेकर किए निर्देश जारी, सोशल मीडिया, मैसेज से होने वाली धोखाधड़ी के प्रति किया जागरूक
सिरसा : लुभावने और रोजगार वाले
विज्ञापन से सावधान रहे हैं। उसमें दिए नंबर पर संपर्क करने के बाद किसी
तरह की आर्थिक गतिविधियां या ट्रांजेक्शन न करें। संभव हो तो संबंधित
संस्थान या कंपनी में जाकर पहले पता लगा लें कि वाकई विज्ञापन जारी भी किया
गया या नहीं। ऑनलाइन चैटिंग प्लेटफॉर्म पर अनजान व्यक्तियों से चैट करते
समय सतर्क रहें।
कॉलेजों के
युवा कुछ इसी तरह के संदेशों से जागरूक होंगे। कॉलेजों में युवाओं को साइबर
सुरक्षा का पाठ पढ़ाने के लिए मार्च माह में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इसे लेकर यूजीसी की ओर से कॉलेजों को पत्र भेजकर आदेश जारी किए हैं। कॉलेज
में परीक्षाएं संपन्न होने के बाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम
करवाने के लिए इंचार्ज बना दिया गया है।
साइबर
सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिए कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताओं
का आयोजन किया जाएगा। जा सकता है। कार्यशालाओं, सेमिनार लगाए जाएंगे।
जिसमें साइबर एक्सपर्ट्स के जरिए उन्हें साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क बनाया
जाएगा।
दरअसल भारत सरकार के
शिक्षा मंत्रालय की ओर से युवाओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक बनाने
और सुरक्षा का पाठ पढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं। सोशल मीडिया,
फर्जी वेबसाइट, मैसेज आदि के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के प्रति जागरूक
बनाया जाएगा है।
यूजीसी के आदेशों का होगा पालन, पोर्टल के जरिए छात्र जुड़ेंगे अभियान से
नेशनल
कॉलेज में प्रतियोगिताएं, सेमिनार व कार्यशाला करवाने के लिए डॉ. भारत
भूषण को इंचार्ज बनाया गया है। डॉ. भूषण ने बताया कि मार्च में ही सेमिनार,
कार्यशाला आयोजित होगी। जिसमें शहर के साइबर एक्सपर्ट्स बुलाकर छात्रों को
जागरूक करेंगे।
फिलहाल
कॉलेज में परीक्षा चल रही हैं। यूजीसी के आदेशानुसार कॉलेज पोर्टल के जरिए
छात्रों को सरकार की ओर से चलाए जा रहे ऑनलाइन जागरूकता अभियान से जोड़ा
जाएगा। पिछले कुछ समय में पढ़ाई के चलते भी इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है और
छात्र इंटरनेट पर कई गुना समय बिता रहे हैं। युवाओं को सतर्क बनाने का
प्रयास बेहतर किया जाएगा।
परीक्षाएं खत्म होने के बाद लगेंगे सेमिनार व कार्यशाला: प्रिंसिपल
"युवाओं
को साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ाने के लिए यूजीसी की ओर से पत्र मिला है।
सेमिनार, कार्यशाला व प्रतियोगिताएं करवाने के लिए इंचार्ज बनाया गया है।
कॉलेज में परीक्षाएं खत्म होने के बाद उक्त कार्यक्रम करवाए जाएंगे।'' -डॉ. संदीप गोयल, प्रिंसिपशनलल, ने कॉलेज सिरसा।
No comments:
New comments are not allowed.