कुरुक्षेत्र : केयू से संबद्धता रखने वाले बीएड कॉलेज में शिक्षक लगने के इच्छुक आवेदकों के लिए एक अच्छी खबर है। केयू प्रशासन ने बीएड कॉलेज में शिक्षक लगने की योग्यता को पीएचडी नेट से घटाकर एमएड कर दिया है।
केयू से संबद्धता रखने वाले सभी निजी कॉलेज संचालक पिछले लंबे समय से शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता को घटाने की मांग कर रहे थे। अब केयू प्रशासन ने इन संचालकों की मांग को ध्यान में रखते हुए एनसीटीई के अनुसार ही एमएड को शिक्षक लगने के लिए योग्य घोषित कर दिया है। बीएड कॉलेजों को रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद में शिफ्ट करने के फैसले के बाद केयू प्रशासन ने बीएड कॉलेजों को आकर्षित करने के लिए यह फैसला लिया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.