** गेस्ट टीचर्स को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अभी तक दोबारा ज्वाइन नहीं करवाया जा रहा
** 9 अगस्त की रैली को लेकर अध्यापक संघ ने सौंपी जिम्मेदारी
जींद : हरियाणाविद्यालय अध्यापक संघ की बैठक रविवार को अक्षर भवन में जिला उपप्रधान अंजना की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान 9 अगस्त की रैली 2 सितंबर की हड़ताल की तैयारियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। जिला सचिव वेदपाल रिढ़ाल ने बताया कि 9 अगस्त को करनाल में होने वाली महारैली में सभी कर्मचारी, जनसंगठन, मजदूर, छात्र हिस्सा लेंगे।
राज्य जिला प्रेस सचिव भूप सिंह वर्मा ने बताया कि रैली हड़ताल की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी लगा दी गई है अौर सभी खंडों को प्रचार सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है। केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों सातवें वेतन आयोग में आजादी के बाद की अब तक की सबसे कम बढ़ोतरी के विरोध में पूरे देश के कर्मचारी 2 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। इसके अलावा 31 जुलाई को रोहतक में राज्यस्तरीय महिला कनवेंशन की जाएगी 13 अगस्त को स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का स्थापना दिवस जींद में मनाया जाएगा। कोषाध्यक्ष महताब मलिक ने कहा कि राज्य सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही है। छात्र, किसान, मजदूर, कर्मचारी सब सड़कों पर हैं, लेकिन किसी की सुनवाई नहीं हो रही। अध्यापकों को पिछले दो माह से तबादलों रेशनेलाइजेशन के चक्कर में उलझा रखा है। राज्य संगठन सचिव बलबीर सिंह ने कहा कि सरकार रेशनेलाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से अध्यापकों के पद समाप्त करने में लगी है। गेस्ट टीचर्स को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अभी तक दोबारा ज्वाइन नहीं करवाया जा रहा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.