.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 29 July 2016

7th पे कमीशनः अगस्त में सैलरी के साथ मिलेगा एरियर, सिंगल इन्स्टॉलमेंट में होगा पेमेंट

नई दिल्ली : सेवंथ पे कमीशन के तहत सरकारी इम्प्लॉइज को एरियर्स का पेमेंट सिंगल इन्स्टॉलमेंट में किया जाएगा। पिछले दिनों सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया था। फाइनेंस मिनिस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, अगस्त की सैलरी के साथ ही पूरा एरियर मिल जाएगा। हालांकि, अभी तक क्लियर नहीं है कि इस पेमेंट का स्ट्रक्चर क्या होगा। इससे करीब एक करोड़ इम्प्लॉइज और पेंशनर्स को फायदा होगा। जून में सिफारिशों को मिली थी हरी झंडी...
  • सरकार ने जून में 7th पे कमीशन की सिफारिशों को मंजूरी दी थी।
  • अरुण जेटली ने कहा था कि इससे इम्प्लॉइज की मिनिमम सैलरी 7 से 18 हजार तक बढ़ जाएगी।
  • सभी क्लास के इम्प्लॉइज की बेसिक सैलरी 2.57 गुना बढ़ेगी। 
  • सरकार ने एलान किया कि सीबीएसई चीफ राजेश कुमार चतुर्वेदी को 7th पे कमीशन की इम्प्लिमेंटेशन सेल का भी इंचार्ज बनाया गया है।
  • सीबीएसई चीफ बनने से पहले इसी सेल में राजेश ज्वाइंट सेक्रेटरी थे।
  • तीन दिन पहले नोटिफिकेशन जारी हुआ था 

अब प्राइवेट कंपनियों की तरह इन्क्रीमेंट देगी सरकार

  • प्राइवेट कंपनियों की तरह ही अब केंद्र सरकार अपने नॉन परफॉर्मिंग इम्प्लॉइज को एनुअल इन्क्रीमेंट नहीं देगी।
  • 7th पे कमीशन के चेयरमैन जस्टिस ए. के. माथुर ने dainikbhaskar.com से बातचीत में कहा था, 'प्रमोशन और इन्क्रीमेंट' के लिए बेंचमार्क लेवल को 'गुड' से बढ़ाकर 'वेरी गुड' कर दिया गया है। ऐसे में जिन इम्प्लॉइज का काम 'वेरी गुड' कैटेगरी में होगा, सिर्फ उन्हें ही सालाना इन्क्रीमेंट मिलेगा।"
  • प्रमोशन के लिए भी वेरी गुड रेटिंग जरूरी कर दी गई है। अब प्रमोशन तभी मिलेगा, जब टोटल सर्विस पीरियड में इम्प्लॉई को 'गुड' से ज्यादा 'वेरी गुड' रेटिंग मिली हो।
  • उदाहरण के तौर पर अगर किसी को 10 साल बाद प्रमोशन मिलना है और इन 10 सालों में उसे 6 गुड और 4 वेरी गुड रेटिंग मिली है तो प्रमोशन नहीं मिलेगा।
  • फिलहाल, ये सारे नियम अभी केंद्र सरकार के इम्प्लॉइज पर ही लागू होंगे।
  • हालांकि, मौजूदा नियमों के तहत ऐसा करना मुमकिन नहीं होगा। इसके लिए सरकार को नियम बदलने पड़ेंगे।
  • पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी और प्लानिंग कमीशन के मेंबर रहे बीके चतुर्वेदी ने बताया कि यह बेहद मुश्किल काम है। हालांकि, सरकार चाहेगी तो नोटिफिकेशन लाकर रूल बदल सकती है। पर अचानक से इसे लागू नहीं किया जा सकता है।                                                        db19:32

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.