** भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक सरकार ने विभागों को एक वर्ष तक अस्थायी तौर पर अनुबंध आधार पर कर्मचारी रखने के निर्देश
चंडीगढ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रदेश में लगभग 50 हजार रिक्त पदों काे भरने के लिए भर्ती एजेन्सियों को मांग पत्र भेजे गए हैं, जिस पर प्रक्रिया चल रही है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक सरकार ने विभागों को एक वर्ष तक अस्थायी तौर पर अनुबंध आधार पर कर्मचारी रखने के निर्देश दिए हुए हैं। मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा सिविल सेवा के 2013 बैच के अधिकारियों के साथ रू-ब-रू होने के लिए बुलाई गई बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे किसी पार्टी विशेष या दल से स्वयं को न जोड़कर ठीक व गलत में अंतर करते हुए अपने नैतिक विश्वास के साथ हिम्मत से कार्य करें और जो जिम्मेवारी उन्हें मिली है उसे व्यवस्था के साथ चलकर आगे बढ़ाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन नक्शों के नियम सरल बनाए जा रहे हैं। आरटीए कार्यालय तथा लाईसेंस जारी करने की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सीएम विंडो पर प्राप्त सुझावों व शिकायतों तथा मांगों के सम्बंध में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.