** छठवीं बार देरी से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए
क्षेत्रीय निदेशक से लेनी होगी मंजूरी
नई दिल्ली : कभी बारिश तो कभी जाम का बहाना बनाकर देरी से
स्कूल पहुंचने वाले गुरुजी व कर्मचारियों की अब खैर नहीं। शिक्षा निदेशालय
ने सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया है कि अब वह निर्धारित समय पर ही
हाजिरी अपलोड कर सकेंगे और एक अवधि के बाद यह सिस्टम फ्रिज हो जाएगा।
शिक्षा निदेशक सौम्या गुप्ता की ओर से जारी इस आदेश के बाद स्कूलों में
लेटलतीफी के आदी हो चले शिक्षकों व कर्मचारियों पहचान आसान हो
जाएगी।
शिक्षा निदेशक के आदेश में स्कूलों को कहा गया है कि शिक्षकों व
कर्मचारियों की ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था में अब प्रात:कालीन हाजिरी सुबह
साढ़े आठ बजे, सामान्य पाली की हाजिरी सुबह नौ बजे और सांध्यकालीन पाली की
हाजिरी ढाई बजे फ्रिज हो जाएगी। यानी इससे पहले हाजिरी न लगाने पर
अनुपस्थिति दर्ज होगी। इस समय सीमा के बाद देरी से उपस्थिति दर्ज कराने के
मामले में साल में पांच बार ही राहत मुमकिन होगी। इसके बाद छठवीं बार देरी
करने पर क्षेत्रीय निदेशक की मंजूरी से ही हाजिरी जमा हो सकेगी।
इस संबंध
में राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव अजयवीर यादव ने कहा कि शिक्षक
समय पर स्कूल आते हैं और शिक्षा निदेशक के फरमान के बाद इस पर गंभीरता के
साथ अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से कई बार हाजिरी में
देरी होती है और इसकी सूचना शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को सूचित भी
किया जाता है। उम्मीद है कि शिक्षा निदेशालय तकनीकी पहलुओं को समझते हुए ही
इस आदेश पर अमल करेगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.