** ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे
** 800 पीजीटी शिक्षकों ने नहीं किया आवेदन उनके भी होंगे तबादले
चंडीगढ़ : राज्य का शिक्षा विभाग पीजीटी से ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद में ठीक इसी तर्ज पर जेबीटी से भी आन्ॅालाइन तबादला आवेदन का मौका देने जा रहा है। ऐसे शिक्षकों (पीजीटी) को अब कोई मौका नहीं मिलेगा, जिन्होंने बार-बार आवेदन मांगने के बाद भी ऑनलाइन विकल्प नहीं भरे हैं। इस तरह के शिक्षकों की संख्या आठ सौ बताई जा रही है, इन्हें आवेदन नहीं करने के बाद भी पुराने स्थान से बदलकर दूसरे स्थान पर भेजा जाएगा।
वैसे विभाग इन शिक्षकों को भी उस जोन में नहीं रहने देगा, जिसमें फिलहाल वे जमे हुए हैं। शिक्षा विभाग ने इन टीचरों का तबादला करने का फैसला ले लिया है, अर्थात उन्हें दूसरे जोन में जाकर काम करना होगा। यहां पर यह भी याद दिला दें कि पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में इस नीति को चैलेंज करते हुए लोगों ने सवाल खड़े कर दिये हैं, जिसके कारण इस पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
आवेदन लिए जाएंगे:दास
शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेंटरी पीके दास ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि जेबीटी शिक्षकों से आवेदन लिये जाएंगे, पीजीटी के लिए अब तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.