भिवानी : एचटेट लेवल-3 का रिजल्ट बोर्ड ने सोमवार शाम जारी कर दिया। इसमें 21.86% परीक्षार्थी पास हुए हैं। महिलाओं की अपेक्षा पुरुष परीक्षार्थी ज्यादा पास हुए। हिसार जिले का परिणाम सबसे अच्छा 25.51% पलवल का सबसे खराब 15.93% रहा। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in www.htet.nic.in पर देखा जा सकता है। बोर्ड सचिव पंकज कुमार ने बताया कि परिणाम बाकी सालों से बेहतर रहा है। लेवल 3 का 2014 में 6.28%, 2013 में 2.27% 2012 में 13.70% रहा था। कुल 1,08,833 परीक्षार्थियों में से 22.76% पुरुष 21.41% महिलाएं पास हुईं। ऑनलाइन परीक्षा में 26.83% पुरुष और 26.24% महिलाएं सफल रहीं। ऑफलाइन में 22.34% पुरुष 21.01% महिलाएं पास हुईं।
गौरतलब है कि पिछले साल 14 नवंबर को लेवल-3 का पेपर जींद में लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया था। इसे दोबारा 20 फरवरी को किया जाना था, लेकिन जाट आरक्षण आंदोलन के चलते स्थगित करना पड़ा। इस कारण परीक्षा 18 जून को हुई। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.