** लोकसभा में लिखित प्रश्न के जवाब में मानव संसाधन विकास (एचआरडी) राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने जानकारी दी
नई
दिल्ली : परास्नातक में 50 फीसद अंक पाने वाले अनुसूचित जाति
(एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्र भी
अब राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में बैठ सकेंगे। पहले यह सीमा 55 फीसद
थी। लोकसभा में सोमवार को एक लिखित प्रश्न के जवाब में मानव संसाधन विकास
(एचआरडी) राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने यह जानकारी दी।
मंत्री ने
कहा, ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अधिनियम, 2016 में शिक्षकों
की सीधी भर्ती के लिए एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के
उम्मीदवारों की निर्धारित न्यूनतम पात्रता 55 प्रतिशत अंक में पांच फीसद की
छूट दी है।’ एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि
विद्यांजलि योजना के तहत बड़ी संख्या में स्कूलों ने पंजीकरण कराया है।
इसके अब तक 2084 एप डाउनलोड किए गए हैं और 1216 वालंटियर इससे जुड़ चुके
हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.