** नवचयनित शिक्षक अपने वकील के माध्यम से ही हाईकोर्ट में अग्रिम सुनवाई की अपील दायर करें
चंडीगढ़ : हरियाणा के करीब 12 हजार नवचयनित जेबीटी शिक्षक अपनी ज्वाॅइनिंग को लेकर एक बार फिर सरकार के पास जा पहुंचे हैं। बृहस्पतिवार को हरियाणा पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री प्रो़ रामबिलास शर्मा से मांग की।
इन शिक्षकों की भर्ती का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहा है और हाईकोर्ट ने 29 अगस्त का दिन सुनवाई के लिए तय किया है। पात्र अध्यापक संघ पिछले सप्ताह सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात कर चुका है। सीएम ने उन्हें कहा था कि हाईकोर्ट से स्टे हटते ही उन्हें नियुक्ति-पत्र दे दिए जाएंगे। गत दिवस हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन हाईकोर्ट वकीलों की हड़ताल होने की वजह से मामले को 29 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया। हाईकोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग करते हुए पात्र शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री ने एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन से बात कर उन्हें अग्रिम सुनवाई के लिए अपील दायर करने को कहा है। संघ पदाधिकारी एडवोकेट जनरल से भी मिले। सरकार ने रास्ता निकाला है कि नवचयनित शिक्षक अपने वकील के माध्यम से ही हाईकोर्ट में अग्रिम सुनवाई की अपील दायर करें। सरकार अपील पर अनापत्ति सर्टिफिकेट देने को तैयार है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.