हिसार : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दूरवर्ती
विभाग से मान्यता प्राप्त 72 स्टडी सेंटर यूजीसी के आदेशों पर बंद कर दिया
गया था। ऐसे में इन सेंटरों से जुड़े छात्रों को पहले ही परेशानी का सामना
करना पड़ रहा था। वहीं विश्वविद्यालय के नए आदेशों ने सभी को चौंका दिया
है। विश्वविद्यालय के नए निर्णय के अनुसार अब सभी स्टडी सेंटरों के छात्रों
को सीधे विश्वविद्यालय में आकर ही परीक्षाएं देनी होंगी।
सूत्रों के
अनुसार कुलपति ने हाल ही में दूरवर्ती विभाग के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त
करने वाले छात्रों के एग्जाम विश्वविद्यालय में लेने के आदेश जारी किए हैं।
इन्हीं आदेशों के बाद विश्वविद्यालय से जुड़े प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा
छात्रों पर सीधा असर पड़ेगा।
एक माह परीक्षाएं
गुड़गांव से लेकर अंबाला व चंडीगढ़ तक के छात्रों को
गुजवि में परीक्षा होने पर आना पड़ेगा। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों
के हजारों छात्र यहां आएंगे। ऐसे में जहां विश्वविद्यालय को परीक्षा लेने
में आसानी होगी। वहीं छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। छात्रों को
रहने से लेकर खाने पीने आदि की सभी सुविधाएं करनी होंगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.