अंबाला : मार्च 2014 में शिक्षकों का परीक्षा ड्यूटी पर नहीं जाने का
मामला शिक्षा विभाग में अधिकारियों के लिए गले की फांस बन गया है। बोर्ड
द्वारा 2014 में सेमेस्टर परीक्षाओं में एडिड और सरकारी स्कूलों के
शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन यह शिक्षक अपनी ड्यूटी देने ही नहीं
पहुंचे थे। ऐसे में ड्यूटी पर नहीं जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने
जिला शिक्षा अधिकारियों को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे।
साथ ही निदेशालय की ओर से भी इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। मगर
अभी तक शिक्षकों और कर्मियों ने अपना जवाब विभाग को नहीं दिया है। ऐसे में
अब विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए इन्हें नोटिस देने की तैयारी में
हैं। अगर इस नोटिस के बाद भी शिक्षक जवाब नहीं देते तो विभाग इन्हें
चार्जशीट करेगा।
दरअसल, वर्ष 2014 में बोर्ड की ओर से सितंबर और मार्च में
सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान एडिड और सरकारी स्कूलों के शिक्षकों समेत
अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मगर अंबाला सहित कुछ जिलों में यह
शिक्षक अपने परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी देने ही नहीं पहुंचे। इसके बाद
केंद्र सुपरिंटेंडेंट की ओर से इसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजी गई थी। इस पर
निदेशालय ने इन कर्मचारियों और शिक्षकों से ड्यूटी पर नहीं पहुंचने का
लिखित स्पष्टीकरण मांगा था। मगर अधिकतर ने अपना जवाब अधिकारियों के पास
नहीं भेजा। अब मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के मौलिक शिक्षा
अधिकारियों को पत्र जारी कर इनको चार्जशीट करने के लिए आदेश दिए हैं।
कुछ
हो गए रिटायर तो कई की हो चुकी मौत :
सूत्रों के मुताबिक विभाग की ओर से
कुछ समय पूर्व इन कर्मियों और शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया था। तब पता
चला कि कई कर्मियों की मौत हो चुकी है, जबकि इनमें से 20 से अधिक शिक्षक
विभाग से रिटायर हो चुके है। ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि विभाग
ऐसे शिक्षकों और कर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा।
"शिक्षकों से
निदेशालय और जिला स्तर पर ड्यूटी नहीं देने पर स्पष्टीकरण मांगा गया था
लेकिन आज तक इन शिक्षकों और कमियों ने अपना जवाब नहीं दिया है। ऐसे में
इन्हें आखिरी बार नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा, अगर इसके बाद भी यह जवाब
नहीं देते तो इन्हें चार्जशीट किया जाएगा।"-- धर्मबीर कादियान, जिला मौलिक
शिक्षा अधिकारी, अंबाला। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.