** गरीब बच्चों के दाखिले पर संकट, दो जमा पांच आंदोलन स्कूलों के खिलाफ हुआ
चंडीगढ़ : हरियाणा के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने दस फीसद सीटों पर गरीब
परिवारों के बच्चों को मुफ्त दाखिले देने से इन्कार कर दिया है। प्रदेश
सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
ने कहा कि 10 फीसद सीटों पर बच्चों को लाभ देने के लिए बाकी 90 फीसद सीटों
पर पढ़ने वाले बच्चों पर बोझ नहीं डाला जा सकता। एसोसिएशन ने कहा कि
राज्य सरकार को इन बच्चों को मुफ्त पढ़ाने की एवज में अपने खजाने से निजी
स्कूलों को राशि देनी होगी।
हरियाणा में इस बार कक्षा दो से 12 तक के
करीब 85 हजार बच्चों ने मुफ्त दाखिलों के लिए आवेदन किया था, जबकि करीब 70
हजार बच्चे परीक्षा में बैठे। मूल्यांकन परीक्षा में 55 फीसद अंक हासिल
करने वालों को निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले मिलेंगे। इससे पहले कि दाखिला
प्रक्रिया आरंभ हो, निजी स्कूलों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में प्रदेश
सरकार व इन गरीब बच्चों के अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ सकती
हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.