हिसार : प्रदेश के सभी सरकारी, गैर सरकारी व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में कॉमर्स विषय में विद्यार्थी 36 विषय की बजाय 24 विषय पढ़ेंगे। नए सत्र से प्रदेश के सभी कॉलेजों में एक जैसा सिलेबस लागू होगा। यह सिलेबस दिल्ली व पंजाब यूनिवर्सिटीज की तर्ज पर होगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 52 एक्सपर्ट टीचर्स से इस बारे में रिपोर्ट तैयार करवाई है।
रिपोर्ट को यूनिवर्सिटीज के बोर्ड ऑफ स्टडीज व उच्चतर
शिक्षा विभाग को भेजा गया है। विभाग की मुहर लगने पर कॉलेजों में नया
सिलेबस लागू हो जाएगा। कॉमर्स विषय के टीचरों की रिपोर्ट के अनुसार कॉमर्स
संकाय में नए सेशन से स्टूडेंट प्रत्येक सेमेस्टर में 6 की बजाय 4 सब्जेक्ट
पढ़ेंगे। इससे पहले कॉमर्स में प्रत्येक सेमेस्टर में 6 सब्जेक्ट पढ़ाए
जाते थे, जिससे 6 सेमेस्टर में कुल 36 विषयों को पढ़ाया जाता था। प्रदेश के
सभी 331 कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र से ये बदलाव होंगे।
बदलाव
अब हर सेमेस्टर में 6 की बजाय पढ़ाए जाएंगे 4 विषय
एक सप्ताह में लगेंगे 9 पीरियड
कॉलेजों
में पहली बार ट्यूटोरियल ग्रुप बनाए जाएंगे। एक कक्षा के सप्ताह में 6 की
बजाय 9 पीरियड लगेंगे। इसके लिए एक कक्षा के स्टूडेंट को 20-20 स्टूडेंट के
ग्रुप में बांटा जाएगा। कॉलेजों में प्रैक्टिकल बेस्ड स्टडी अधिक होगी।
ज्योग्राफी विषय की कमेटी ने ज्योग्राफी विषय में रिमोट सेंसिंग व स्किल
डेवलपमेंट विषयों को जोड़ा जाएगा। स्टूडेंट को चौथे सेमेस्टर में एक विषय
चुनने का भी हक होगा और उसी विषय में स्टूडेंट स्पेशलाइजेशन कर सकता है।
सेमेस्टर वाइज होंगे ये सब्जेक्ट
प्रथम सेमेस्टर
इनावयरमेंटल स्टडीज, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, बिजनेस आर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट, इंग्लिश लैंग्वेज।
द्वितीय सेमेस्टर
इंग्लिश लैंग्वेज, बिजनेस लॉ, बिजनेस स्टैटिक्स एंड मैथमेटिक्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन इन बिजनेस।
तृतीय सेमेस्टर
कंपनी लॉ, कॉरपोरेट अकाउंटिंग, हिंदी लैंग्वेज, फाइनेंशियल लिटरेसी।
चतुर्थ सेमेस्टर
बिजनेस कम्यूनिकेशन, इनकम टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस, कॉस्ट अकाउंटिंग, ई-कॉमर्स।
पांचवां सेमेस्टर
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, प्रिंसिपल ऑफ मार्केटिंग, ऑडिटिंग एंड कॉरपोरेट गवर्नेंस में से कोई एक।
छठा सेमेस्टर
कॉरपोरेट टैक्स प्लानिंग, इंटरनेशनल बिजनेस, मैनेजमेंट अकाउंटिंग कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग सिस्टम में से कोई एक।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.