** 2012 में नेशनल स्किल क्वालिफाइड फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत 13 में 14 कोर्स किए गए थे शुरू
सिरसा : सरकारी स्कूलों में नेशनल स्किल क्वालिफाइड फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ)
के तहत तीन व्यावसायिक कोर्स नहीं होंगे। विभाग ने संबंधित तीन कोर्स
अनुबंध प्रस्ताव में दिए गए 9वीं 10वीं कक्षा प्रस्ताव के लिए नौकरी रोल और
5 दिनों के भीतर प्रस्ताव सबमिट करने में विफल रहता है। शिक्षा विभाग ने
स्कूलों में शिक्षा के इसी सत्र से संशोधित पैटर्न के तहत नौकरी की
भूमिकाओं की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सूची के तहत हटा दिए गए
हैं। सरकारी स्कूलों में नेशनल स्किल क्वालिफाइड फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के
तहत -13 में 14 कोर्स शुरू किए गए।
इन कोर्स को हटाया :
शिक्षा विभाग
ने एनएसक्यूएफ के तहत नौंवी से बारहवीं कक्षा तक व्यावसायिक कोर्स शुरू किए
हुए हैं। विभाग ने तीन कोर्स हटाने का फैसला लिया है। जिनमें रोगी देखभाल
सहायक, दृष्टि तकनीशियन व मीडिया और मनोरंजन कोर्स को हटाया गया है। इससे
अब नौवीं कक्षा में संबंधित कोर्स नहीं होंगे। इनके स्थान पर कृषि, आइटी,
ब्यूटीशियन, खेल, निजी
सुरक्षा, शारीरिक शिक्षा, पर्यटन व अन्य कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.