दंतेवाड़ा/रायपुर: अगर आपसे कोई कहे कि 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों ने
12वीं कक्षा का पूरा पर्चा हल करके कॉपी जमा भी कर दी है तो आपको यकीन नहीं
होगा, मगर ऐसा हुआ है छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में ओपन स्कूल परीक्षा
के दौरान। गलती से 10वीं के परीक्षार्थियों को 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का
पर्चा देने का तो मामला है ही, साथ ही चौंकाने वाली बात यह भी है कि 10वीं
के परीक्षार्थियों ने उक्त पर्चे को बिना आपत्ति अथवा शिकवा-शिकायत के पूरा
समय लेकर हल कैसे कर दिया। ऐसे में अब 19 अप्रैल को होने वाली 12वीं की
अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त कर दी गई है और 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा
की भी नई तिथि जल्द घाषित की जाएगी।1कुआकोंडा के नकुलनार विद्यालय में 16
अप्रैल को शिक्षकों ने 10वीं अंग्रेजी की जगह परीक्षार्थियों को 12वीं
अंग्रेजी का पर्चा बांट दिया। मामले का खुलासा 17 अप्रैल को तब हुआ जब
पर्चा सोशल मीडिया में वायरल हो गया। कलेक्टर सौरभ कुमार ने मामले की
गंभीरता को देखते हुए संबंधितों के खिलाफ जांच के साथ कार्रवाई के निर्देश
डीइओ को दिए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.