गुरुग्राम: सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में प्राध्यापकों की हाजिरी के लिए दो साल पहले बायोमीट्रिक हाजिरी प्रक्रिया मशीन लगाई गई थी। जिले के स्कूलों और कॉलेजों में इन मशीनों के जरिए कभी कभी ही हाजिरी लगाते है। कभी मशीन काम नहीं करती है तो कभी बिजली गुल होने से समस्या आ रहीं है। ऐसे में प्राध्यापकों द्वारा अधिकतर रजिस्टर में ही हाजिरी लगाई जाती है।
स्कूलों में भी अधिकतर बायोमीट्रिक मशीन खराब है ऐसे में कुछ ही शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी विभाग तक पहुंच पा रही है। हालांकि विभाग से आई सीनियर सेकंडरी स्कूलों की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम में बायोमीट्रिक मशीनों से लगी हाजिरी 54 प्रतिशत है जो कि प्रदेश में सबसे अधिक है। हाजिरी का ऑनलाइन सिस्टम होने के बावजूद भी शिक्षक रजिस्टर में हाजिरी लगाने को बाध्य है। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि जिले के स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी के लिए बायोमीट्रिक सिस्टम है। ऐसे में हाजिरी लगाने में कैसे समस्या आ रही है ध्यान दिया जाएगा। स्कूल में बिजली और नेट कनेक्टिविटी को लेकर दिक्कत आ रही है तो इसका भी समाधान होगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.