** सिंगल बेंच दे चुकी नौकरी से निकालने का फैसला, डबल बेंच ने लगा रखी रोक
चंडीगढ़ : हरियाणा में करीब एक दशक बाद होने जा रही जेबीटी (जूनियर बेसिक
ट्रेंड) शिक्षकों की पदोन्नतियों में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की
सरकार में भर्ती हुए जेबीटी की भी लॉटरी लगने जा रही है। हाई कोर्ट में इन
शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहे खतरे के बीच शिक्षा विभाग ने इनेलो सरकार
में भर्ती हुए जेबीटी को पदोन्नति के लिए जारी वरिष्ठता सूची में रखा है।
इसी भर्ती मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके पुत्र अजय
चौटाला जेल में सजा काट रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के
निर्देश पर मौलिक शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में जेबीटी को मुख्य शिक्षक और
टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) के रूप में पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की
है। करीब पांच हजार शिक्षक टीजीटी बनेंगे, वहीं 11 जिलों में 1162 प्राइमरी
टीचर प्रमोट होकर स्कूल मुखिया बनेंगे। इनमें 2000 में इनेलो की सरकार में
भर्ती हुए 3206 जेबीटी शिक्षक भी शामिल हैं। भर्ती में घोटाला साबित होने
के बाद हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने आठ जनवरी, 2014 को 2984 शिक्षकों की
नियुक्तिरद कर दी थी। हाई कोर्ट के जस्टिस के कन्नन ने अपने 30 पेज के आदेश
में चार सप्ताह में नए सिरे से मेरिट लिस्ट तैयार करने के भी आदेश दे दिए
थे। इन आदेशों के बाद इन सभी शिक्षकों को हटाया जाना था, परंतु इससे पहले
ही शिक्षकों ने सिंगल बेंच के फैसले को डबल बेंच में चुनौती दे दी। डबल
बेंच ने याचिका पर प्राथमिक सुनवाई के बाद इन शिक्षकों को हटाने के सिंगल
बेंच के आदेशों पर रोक लगा दी थी। फिलहाल इन जेबीटी शिक्षकों का मामला हाई
कोर्ट की डबल बेंच में चल रहा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.