भिवानी : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट)-2017 से संबंधित बकाया
परीक्षार्थियों को पुन: आधार आधारित बायोमीटिक पहचान प्रक्रिया पूर्ण करने
का अंतिम मौका दिया जा रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष
डा. जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट-2017 में परीक्षार्थियों की आधार आधारित
बायोमीटिक पहचान होनी अनिवार्य थी। परीक्षा केंद्र पर जिन परीक्षार्थियों
की आधार आधारित बायोमीटिक पहचान नहीं हो पाई थी, उनका डिजिटल फोटोग्राफ,
अंगूठा निशान परीक्षा केंद्र पर लिया गया था। बोर्ड कार्यालय द्वारा 23 से
25 फरवरी और 10 से 15 अप्रैल तक आधार आधारित बायोमीटिक पहचान प्रक्रिया
पूर्ण करने का मौका उन परीक्षार्थियों को दिया गया था, जिनकी आधार आधारित
बायोमीटिक पहचान प्रक्रिया परीक्षा केंद्र पर पूर्ण नहीं हुई थी। सभी
संबंधित परीक्षार्थी, जिनका परिणाम आरएलक्ष् घोषित किया हुआ है, वे बोर्ड
मुख्यालय के अध्यापक भवन में स्थापित केंद्र पर 15 व 16 अप्रैल को सुबह
9:30 से शाम 4:30 बजे तक पहुंचकर आधार आधारित बायोमीटिक पहचान प्रक्रिया
पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश-पत्र,
एडमिट कार्ड, व मूल आधार कार्ड पहचान-पत्र के रूप में साथ लेकर आना होगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.