भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से यूएमसी मामलों में एक और मौका
परीक्षार्थियों को प्रदान किया गया है। किसी कारणवश व्यक्तिगत सुनवाई से
वंचित रहे परीक्षार्थी अब 26 अप्रैल को बोर्ड कार्यालय में पहुंचकर
व्यक्तिगत सुनवाई में शामिल हो सकते हैं।
यह
जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा
विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च, अप्रैल-2018 में करवाई गई सेकंडरी,
सीनियर सेकंडरी परीक्षा में प्राप्त अनुचित साधन मामलों (यूएमसी) से
संबंधित परीक्षार्थियों को समिति के सामने व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 18
अप्रैल से 21 अप्रैल तक अलग-अलग तिथियों में बोर्ड मुख्यालय पर बुलाया गया
था लेकिन कुछ परीक्षार्थी किसी कारणवश व्यक्तिगत सुनवाई से वंचित रह गए थे।
शिक्षा बोर्ड की ओर से एक मौका दिया जा रहा है ताकि ऐसे परीक्षार्थी 26
अप्रैल को बोर्ड कार्यालय में समिति के सामने व्यक्तिगत सुनवाई के लिए आ
सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.