चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में तैनात करीब पांच हजार कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों के विभिन्न मसलों पर फैसला सोमवार को होगा। मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में शिक्षा अधिकारियों और कंप्यूटर शिक्षक व लैब सहायक संघ की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री ने साल की शुरुआत में ही कंप्यूटर शिक्षकों का वेतन दस हजार से बढ़ाकर 21,715 और लैब सहायकों का वेतन छह हजार से बढ़ाकर 11,429 रुपये करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिला। कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बलराम धीमान और लैब सहायक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्योंत ने कहा कि बैठक में सभी कर्मचारियों को पक्का करने की मांग की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.