** विद्यार्थी अटल सेवा केंद्रों पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बताकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करवा सकते हैं फतेहाबाद : जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी फतेहाबाद में सत्र 2018-19 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की चयन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड होने शुरू हो चुके हैं। नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के चेयरमैन एवं उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किया था, वे विद्यार्थी अटल सेवा केंद्रों पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बताकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करवा सकते हैं। इसके लिए संबंधित अभ्यर्थी को अपने प्रवेश पत्र के लिए अटल सेवा केंद्र पर 10 रुपये का शुल्क देना होगा। उन्होंने बताया ऑफलाइन माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी प्राचार्य के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि खारा खेड़ी में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 2018 आगामी 21 अप्रैल को खंड स्तर पर निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर सुबह साढ़े 11 से डेढ़ एक बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। |
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.