राजधानी हरियाणा : सर्व शिक्षा अभियान
के तहत पढ़े भारत-बढ़े भारत कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी सरकारी स्कूलों
में कक्षा एक से 8वीं तक के विद्यार्थियों में रीडिंग प्रमोशन सप्ताह का
आयोजन 28 अप्रैल तक व आगामी 14 से 19 मई तक किया जाएगा। सप्ताह के दौरान
बच्चों में रीडिंग कौशल को बढ़ावा दिया जाएगा। विद्यार्थियों को यह संदेश
दिया जाएगा कि पढ़ने की आदत केवल स्कूल स्तर तक न रह कर जीवन पर्यंत रहनी
चाहिए। इन रीडिंग प्रमोशन सप्ताहों के दौरान कहानी सुनाना, कहानी सुनना,
प्रश्नोत्तरी करवाना, डायलॉग बुलवाना, दादा-दादी व नाना-नानी को आमंत्रित
करके उनसे कहानी सुनना, मुख्याध्यापक से कहानी सुनना, पुस्तकालय की जानकारी
देना, पुस्तकों का रख-रखाव, पुस्तकों की वर्तनी का अभ्यास तथा समाचार वाचन
गतिविधियां शामिल होंगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.