भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह और सचिव धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा कि सरकारी नौकरी पाने वालों के प्रमाण पत्रों की ऑॅनलाइन वेरिफिकेशन होगी। विभागीय वेरिफिकेशन को कोई शुल्क देय नहीं होगा, लेकिन अन्य प्राइवेट संस्थाओं को शुल्क देना होगा। बृहस्पतिवार को वह बोर्ड मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से 2017 तक की सभी परीक्षाओं के परिणामों को ऑॅनलाइन किया जाएगा। वर्ष 2004 से पूर्व की सभी परीक्षाओं की परिणाम शीटों का डिजीटलाइजेशन किया जा रहा है। ये सब होने के बाद अध्यापकों व बच्चों को इन कार्यों के लिए बोर्ड में नहीं आना पड़ेगा और वे घर बैठे ही ये सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे।
हर विभाग को दिया जाएगा कोड :
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन के लिए हर विभाग को सेना के साथ एक कोड दिया जाएगा, जिससे वे वहीं से वेरिफिकेशन कर सकेंगे। सचिव खड़गटा ने बताया कि परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आगामी डीएलएड, सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी, शैक्षिक, री-अपीयर, मुक्त विद्यालय जुलाई 2018 में होने वाली परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य ऑनलाइन करने की अभी से तैयारी चल रही है। इससे परीक्षाओं का परिणाम जल्द घोषित होगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.