हिसार : सरकारी स्कूलों को अब न तो फर्नीचर की कमी के जूझना होगा और न ही
अन्य कंप्यूटर उपकरणों के लिए तरसना पड़ेगा। क्योंकि शिक्षा विभाग ने एक नई
योजना तैयार की है, जिसके तहत एक ही ब्लॉक के सरकारी स्कूल आपस में
फर्नीचर और अन्य सामग्री की भी अदला-बदली कर सकेंगे। इससे फर्नीचर और अन्य
कंप्यूटराइज उपकरणों की कमी ङोल रहे स्कूलों को ये सुविधाएं उपलब्ध हो
सकेंगी। हालांकि इस दौरान सामान शेयर करने वाले दोनों स्कूलों को इसका पूरा
रिकॉर्ड रखना होगा, ताकि भविष्य में सामग्री से संबंधित कोई भी दस्तावेज
जरूरत पड़ने पर पूरा ब्योरा विभाग को दे सकें। बता दें कि जिन स्कूलों में
ये सुविधाएं कम हैं, वहां विद्यार्थियों को फर्नीचर न होने की वजह से जमीन
पर बैठना पड़ता है और कंप्यूटर व प्रोजेक्टर आदि के न होने से उन्हें
कंप्यूटर के ज्ञान से वंचित रहना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.