राजधानी हरियाणा : महाविद्यालयों में 'पतंग' योजना शुरू की गई है, इससे महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पासपोर्ट बनवाने में सहायता मिलेगी। महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के आइडिया को स्टार्टअप के रुप में करने के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने मंगलवार को पंचकूला में उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई 'शिक्षा सेतू' मोबाइल एप, न्यू वेबपोर्टल व 'पतंग' योजना की लांचिग भी की। उन्होंने कहा कि 'स्टार्टअॅप इन्क्यूबेटर-कम-सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' से जहां युवाओं के लिए नौकरियों के कई द्वार खुलेंगे वहीं वे खुद उद्योगपति भी बन सकेंगे।
अब ऑनलाइन भर सकेंगे फीस :
'शिक्षा सेतू' नाम की मोबाइल एप, न्यू वेबपोर्टल शुरू होने से महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब ऑनलाइन अपनी फीस भर सकेंगे, स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकेंगे। इनसे विद्यार्थियों, अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों की विस्तृत सूचना ऑनलाइन उपलब्ध होगी। विद्यार्थियों की शिकायतें व अध्यापकों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन भी किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.