सोनीपत : प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत दो अप्रैल से हो चुकी है। स्कूलों में चल रही एडमिशन प्रक्रिया के साथ ही विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों में औचक निरीक्षण कार्यक्रम भी शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा अधिकारी जिले सिंह ने गांव ककरोई स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
यहां उन्होंने गुरुजनों को स्कूल में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों का एडमिशन कराने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इसी के साथ नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कराने की भी हिदायत दी। जागरण संवाददाता से हुई बातचीत में जिलेसिंह ने बताया कि कि हमें अभिभावकों को यह विश्वास दिलाना है कि उक्त सरकारी स्कूल में पढ़ाई व अन्य गतिविधि के सभी संसाधन और अधिक बेहतर किए जा रहे हैं, इसलिए हर बच्चे को शिक्षा मुहैया कराई जाए। इसमें उनके अलावा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक रिसॉर्स ऑफिसर व एबीआरसी शामिल होंगे जो स्कूल की गतिविधियों पर ध्यान रखेंगे। उन्होंने ड्राप आउट जैसी समस्या से निपटने के लिए गुरुजनों को डोर-टू-डोर कैंपेन करने की हिदायत दी है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.