** केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा, देश में नई शिक्षा नीति 31 मार्च तक
** नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जींद : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा
है कि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अगले शैक्षणिक सत्र से
विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। मंत्रलय द्वारा नई शिक्षा नीति
तैयार की जा रही है, जो 31 मार्च तक लागू कर दी जाएगी। नई नीति में उन
पांच मुख्य बातों पर जोर दिया गया है, जिससे देश में उच्चतर शिक्षा को
बढ़ावा दिया जा सके। 1केंद्रीय मंत्री रविवार को जींद बार एसोसिएशन के
अध्यक्ष जसबीर कुंडू के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डॉ.
सत्यपाल ने बताया कि अभी देश में 25 फीसद छात्र ही उच्च शिक्षा हासिल कर
रहे हैं, जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 86 फीसद है। इसलिए उच्चतर शिक्षा को
30 फीसद विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए नए कॉलेज और विश्वविद्यालय खोले
जाएंगे।
तय होगी शिक्षकों की जिम्मेदारी :
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नई
शिक्षा नीति में शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। यह देखा जाएगा कि
बच्चों को शिक्षक क्या पढ़ा रहे हैं।
देश के विश्वविद्यालयों व
इंजीनियरिंग संस्थानों में एक समान कोर्स की बात पर उन्होंने कहा कि चार
दिन पहले ही 200 विश्वविद्यालयों और टेक्नीकल कॉलेजों को इंजीनियरिंग,
आर्किटेक्ट, मैनेजमेंट आदि के मॉडल कोर्स दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.