.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 4 January 2018

'सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नौकरियों की मेरिट में 10 % अतिरिक्त अंक दे सरकार'

** न्याय पक्ष ने दर्जनभर गांवों में चलाया जनजागरण अभियान
जींद : न्यायपक्ष ने बुधवार को अलेवा खंड के दर्जनभर गांव में जनजागरण अभियान चलाया। यह अभियान कंडेला, शाहपुर, नगूरां , अलेवा, कटवाल, बुडाना, राजौंद, शेरधा में चलाया गया। न्याय पक्ष द्वारा कंवारी से शाहाबाद तक जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। 
इस दौरान संस्थापक रणदीप लोचब चौधरीवास ने कंडेला में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश का वार्षिक बजट एक लाख करोड़ रुपए है। परंतु इस बजट में गरीबों, किसानों की हालात में सुधार नहीं हो रहा है। बजट का 42 प्रतिशत अर्थात 42 हजार करोड़ रुपए केवल नौकरशाहों के वेतन, भत्ते, पेंशन पर खर्च हो रहा है। 20 प्रतिशत खर्च शासन प्रशासन के रख-रखाव पर होता है। 18 प्रतिशत खर्च कर्जे चुकाने में चला जाता है। केवल 20 प्रतिशत धन ही प्रदेश की ढाई करोड़ जनता के लिए बचता है। हर सरकार ने ढाई लाख नौकरशाहों, नेता शाहों के लिए वेतन, भत्ते, पेंशन बढ़ाने पर खर्च किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगार पांच हजार रुपए की नौकरी पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकार को सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नौकरियों की मैरिट में 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देने चाहिए। एक नौकरशाह दो लाख रुपए वेतन ले रहा है, उसके परिवार को बीमारी के इलाज के लिए मुफ्त दवाइयां मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त है, लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार पैसे के अभाव में इलाज करवाने के कारण दर-दर भटक रहा है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.