** जिले में थे 201 अतिथि अध्यापक, 68 लैब अटेंडेंट व 88 कंप्यूटर शिक्षक
** लैब अटेंडेंट और कंप्यूटर शिक्षकों को भी पदमुक्त कर दिया गया।
कुरुक्षेत्र : उच्च न्यायालय के फैसले के कारण और प्रदेश सरकार
के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने बृहस्पतिवार को अतिथियों को पदमुक्त कर
दिया। इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से लैब अटेंडेंट और कंप्यूटर
शिक्षकों को भी पदमुक्त कर दिया गया।
दस वर्षों से स्कूलों में कार्य कर
रहे अतिथि अध्यापक बेरोजगार हो गए। अब उनके सामने स्कूलों से बाहर जाने के
अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। विभाग की ओर से बृहस्पतिवार शाम को इनके
पदमुक्त करने की स्थिति को भी स्पष्ट कर दिया गया। उच्च न्यायालय ने पिछले
वर्ष दिए अहम फैसले में सरकारी स्कूलों से अतिथि अध्यापकों को हटाने का
आदेश दिया था।
जिसके बाद एक बारगी प्रदेश सरकार ने भी हटाने का आदेश जारी
कर दिया था, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा सत्र पूरा होने की मांग
करते हुए न्यायालय से 31 मार्च तक का समय मांगा था। जिसके बाद अतिथि
अध्यापकों को एक वर्ष का समय मिल गया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.