** मेरिट छात्रवृत्ति योजना में बदलाव करीब पांच सौ विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने मेरिट छात्रवृत्ति योजना में बदलाव
करते हुए अब मेधावी बच्चों को मुफ्त लैपटाप देने का फैसला किया है। वर्ष
2016-17 में 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं में न्यूनतम 95 फीसद अंक
प्राप्त करने वाले विभिन्न श्रेणियों के करीब 500 प्रतिभावान छात्र-छात्रओं
को मुफ्त लैपटॉप दिए जाएंगे।
प्रदेश सरकार के इस फैसले से दोहरा लाभ होगा। पहला तो यह है कि मेधावी बच्चों में पढ़ने और अव्वल आने की ललक पैदा होगी। दूसरी भाजपा को यह कहने का मौका मिल जाएगा कि उसने अपना चुनावी वादा पूरा कर दिया है। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि ये लैपटॉप राज्य मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत दिए जाएंगे, जिसके अंतर्गत प्रति विद्यार्थी 150 रुपये प्रति वर्ष की दर से छात्रवृत्ति दी जाती है। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके बजाय लैपटॉप देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। राज्य सरकार लगभग 2.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करेगी।
प्रदेश सरकार के इस फैसले से दोहरा लाभ होगा। पहला तो यह है कि मेधावी बच्चों में पढ़ने और अव्वल आने की ललक पैदा होगी। दूसरी भाजपा को यह कहने का मौका मिल जाएगा कि उसने अपना चुनावी वादा पूरा कर दिया है। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि ये लैपटॉप राज्य मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत दिए जाएंगे, जिसके अंतर्गत प्रति विद्यार्थी 150 रुपये प्रति वर्ष की दर से छात्रवृत्ति दी जाती है। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके बजाय लैपटॉप देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। राज्य सरकार लगभग 2.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करेगी।
वित्त मंत्री ने बताया कि मेरिट सूची में शीर्ष 100 विद्यार्थियों
को उनकी जाति, लिंग या आर्थिक स्थिति पर विचार किए बिना 100 लैपटॉप दिए
जाएंगे। इतने ही लैपटॉप सामान्य श्रेणी से संबंधित शीर्ष छात्रओं को
मिलेंगे। शीर्ष 100 छात्रों को भी लैपटॉप दिए जाएंगे और इतने ही लैपटॉप
अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रओं को दिए जाएंगे। शेष 100 लैपटॉप सूची में
स्थान पाने वाले गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों से संबंधित विद्यार्थियों
को दिए जाएंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.