** नवचयनित जेबीटी को नियुक्ति देने का मामला
** 27 को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाई
** ज्वाइनिंग देने के लिए फार्मूला तय
** हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग दोबारा अलाट करेगा जिले
चंडीगढ़ : आखिरकार सरकार ने डेढ़ साल पहले नवचयनित जेबीटी टीचर्स को नियुक्ति पत्र देने का फार्मूला तय कर लिया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से गत 31 मार्च को रोक हटने के बाद अभी तक तय नहीं हो पा रहा था कि कैसे नियुक्ति पत्र जारी करने हैं।
आखिरकार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आरके खुल्लर के साथ स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा, मौलिक शिक्षा निदेशक आरएस खरब, अतिरिक्त निदेशक डॉ. वीरेंद्र दहिया, एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भारत भूषण भारती की अनौपचारिक बैठक हुई। इस बैठक में तय हुआ कि किस तरह से जिला अलाट किए जाने हैं और किस तरह जिलों में जेबीटी टीचर्स को नियुक्ति देनी है। अंतरजिला तबादलों के बाद अब जेबीटी टीचर्स की कितने पद रिक्त हैं, उनका पता लगाने के लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय में 27 अप्रैल को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाई है। उस दिन वे अपने जिलों के रिक्त पदों का आंकड़ा साथ में लाएंगे।
इसलिए दोबारा अलाट होंगे जिले
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2014 में जेबीटी टीचर्स को सूची जारी की थी, उन्हें जिला अलाट कर दिए थे मगर जो सूची 2015 में हाईकोर्ट के निर्देश पर जारी हुई है, उसमें चयनित टीचर्स को जिले अलाट नहीं किए थे मगर मेरिट सूची एक जारी की थी। इस तरह जिलावार अलाटमेंट बड़ी समस्या बनी हुई थी। अब यह तय हुआ है कि मौलिक शिक्षा निदेशालय जिलावार जेबीटी के रिक्त पदों की संख्या हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास भेजेगा। उसके बाद सभी चयनित और वेटिंग लिस्ट में चयनित टीचर्स को जिला अलाट करेगा।
जल्द शुरू करेंगे नियुक्ति प्रक्रिया
"हां, जेबीटी टीचर्स को ज्वाइन करने का फार्मूला तय हो गया है। अब जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। "-- केशनी आनंद अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा हरियाणा
3627 के निशान सही
- जेबीटी टीचर्स की दोनों सूचियों में कुल 12735 की चयन सूची जारी हुई है। इनमें से 909 उम्मीदवार ऐसे हैं जो रिपीट हैं। यानी 11826 टीचर्स को नियुक्ति पत्र जारी किए जाने हैं।
- अब तक मौलिक शिक्षा निदेशालय में 3627 टीचर्स के अंगूठा निशान सही पाए जाने की रिपोर्ट पहुंच चुकी है। इनमें 275 टीचर्स मेवात कैडर के हैं। जैसे ही आयोग जिला अलाट कर देगा, सबसे पहले इन टीचर्स को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
- फिर जैसे-जैसे अंगूठा निशान रिपोर्ट आती जाएगी, वैसे नियुक्ति पत्र जारी होंगे। अभी 143 के अंगूठा निशान फर्जी मिले हैं। 3357 टीचर्स ऐसे हैं जिनके अंगूठा निशानों का आकलन संभव नहीं। उनके हस्ताक्षर लिए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.