नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक के साथ एमफिल और पीएचडी की
प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र 25 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध
में विश्वविद्यालय ने अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, लेकिन शुक्रवार को
स्थाई समिति की बैठक में इस पर आम सहमति बन गई है। अन्य राज्यों में भी
प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाने पर भी सहमति बनी है। स्थाई समिति के सदस्य डॉ.
आरएन दुबे ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए पांच दिन का समय निर्धारित
किया गया है। 18 से 24 जून के बीच सभी परीक्षाएं तीन शिफ्ट में होंगी।
परीक्षा दो घंटे की होगी। विज्ञान के लिए 45-60 प्रश्न तथा अन्य विषयों के
लिए 75-90 प्रश्न होंगे। 15 अंक साक्षात्कार के लिए होंगे। सभी प्रश्न
बहुविकल्पीय होंगे। डॉ. दुबे ने बताया कि उन्होंने सुझाव दिया है कि एमफिल
और पीएचडी की दाखिला समिति में तीन प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर तथा दो
असिस्टेंट प्रोफेसर रखे जाएं। इसमें कॉलेजों के शिक्षक भी होने चाहिए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.