** हटाए गए गेस्ट टीचरों दूसरे कर्मचारियों को तुरंत वापस लिया जाए
** सभी प्रकार की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी हों
जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की चार मई के पंचकूला धरने की तैयारियों को लेकर अक्षर भवन में बैठक की गई है इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान चांदबहादुर ने की। मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने बताया कि अध्यापक संघ चार मई को पंचकूला शिक्षा निदेशालय पर धरना देगा और मुख्यमंत्री के साथ मांगों पर बनी सहमति को लागू नहीं किया गया तो सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
संघ की मांग है कि हटाए गए गेस्ट टीचरों दूसरे कर्मचारियों को तुरंत वापस लिया जाए। नवचयनित जेबीटी अध्यापकों को तुरंत कार्यग्रहण करवाया जाए। सभी प्रकार की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी हों। वर्ष दो हजार में लगे जेबीटी अध्यापकों को पदोन्नति सहित सभी सेवा लाभ दिए जाएं। खाली पद नियमित भर्ती से भरे जाएं। अंतरजिला स्थानांतरण से वंचित अध्यापकों को भी स्थानांतरण का मौका दिया जाए। प्राथमिक विद्यालयों में नर्सरी एलकेजी यूकेजी की कक्षाएं शुरू की जाए। प्रेस सचिव भूप सिंह वर्मा ने बताया कि पांच छह जून को अध्यापक संघ की मिड टर्म कौंसिल टोहाना में होगी जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.