** नौ हजार स्कूलों में चलेगा ‘लर्निग इनहांसमेंट कार्यक्रम’
चंडीगढ़ : प्रदेश के नौ हजार प्राथमिकस्कूलों में विद्यार्थियों के शिक्षा
के स्तर को सुधारने के लिए अगले तीन माह में ‘लर्निग इनहांसमेंट कार्यक्रम’
चलाया जाएगा। स्कूलों में नैतिक शिक्षा को भी शुरू किया गया है। मुख्य
सचिव डीएस ढेसी की अध्यक्षता में हुई सर्व शिक्षा अभियान की 43वीं बैठक
में यह जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्कूलों में
बच्चों के नहीं पहुंचने (ड्राप आउट) का कारण पता लगाने के लिए सर्वे के
निर्देश दिए। शैक्षणिक गतिविधियों की निगरानी एवं क्रियान्वयन के लिए एक
एकेडमिक सेल स्थापित किया जाएगा, जो स्कूल शिक्षा निदेशालय तथा प्राथमिक
शिक्षा निदेशालय के लिए होगा। शैक्षणिक निगरानी प्रणाली के प्रयोग के लिए
सभी अधिकारियों हेतु पूरे राज्य के लिए एएमएस मोबाइल एप्लीकेशन भी शुरू की
जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने
बताया कि कक्षा 6 से 8वीं तक के पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा को शामिल किया
गया है। संबंधित पुस्तकें 30 अप्रैल तक स्कूलों में पहुंच जाएंगी। कक्षा 9 व
10वीं की नैतिक शिक्षा की पुस्तकों के लिए भी कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने अधिकारियों को 1 मई को नियम 134-ए के तहत दाखिलों के लिए होने
वाले टेस्ट के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.