** पहले पूरे सेशन में दो बार होती थी परीक्षा
गुड़गांव : नए शैक्षणिक सत्र में शिक्षा विभाग की ओर से बदलाव किया गया है। इसमें 9वीं क्लास से 12वीं क्लास तक अब मासिक परीक्षा आयोजित की जाएंगी। यह नियम 1 मई से लागू किया जाएगा। पहले पूरे सेशन में दो बार ही एग्जाम होते थे। एग्जाम का रिजल्ट भी हर महीने विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसे केवल अधिकारी बल्कि अभिभावक भी देख सकेंगे। विभाग ने यह फैसला सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए लिया है।
रिजल्ट सुधारने के लिए किया जा रहा प्रयास
सरकारी स्कूल में रिजल्ट खराब होने की शिकायत हर बार रहती है। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए विभाग ने अहम फैसला लिया है। इसके अंतर्गत अब 9वीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के हर महीने एग्जाम होंगे। इससे छात्र की परफॉर्मेंस सुधारने में सहायता मिलेगी। यदि पूरी क्लास का रिजल्ट ही खराब रहा तो टीचर पर शिकंजा कसा जाएगा। इन मासिक परीक्षा का रिजल्ट शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। यह नियम एक मई से लागू किए जाने की योजना है। अब तक सेमेस्टर सिस्टम था, जिसमें पूरे सेशन में दो बार एग्जाम लिए जाते थे, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। इसमें यदि बच्चे की परफॉर्मेंस खराब पाई गई तो अभिभावक को बुलाकर बच्चे को पढ़ाई की ओर ध्यान देने के लिए कहा जाएगा।
बदलाव से छात्रों, टीचर्स के परफॉर्मेंस पर रहेगी नजर
"9वीं से 12वीं तक हर माह परीक्षा ली जाएगी। स्कूलों में यह बदलाव शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए किया गया है। इससे टीचर स्टूडेंट्स दोनों की परफॉर्मेंस पर नजर रखी जा सकेगी।"-- डॉ.मनोज कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.