फरीदाबाद : गांव मिर्जापुर में शनिवार की सुबह उपायुक्त चंद्रशेखर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंच गए। जहां पर वह शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों से सवाल करने लगे। कई विद्यार्थी उपायुक्त के सवाल में उलझते हुए नजर आए। शिक्षक ने एक बच्चे से डीसी का मतलब पूछा तो बच्चे ने गलत जवाब दे दिया। सामने खड़े उपायुक्त बच्चे को देखते रह गए।
उपायुक्त चंद्रशेखर समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार रात को गांव मिर्जापुर में रात्रि ठहराव किया था। इस दौरान उपायुक्त ने गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनी। शनिवार सुबह उपायुक्त और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव के सरकारी स्कूल का दौरा किया। जहां पर उपायुक्त ने छठी कक्षा की एक छात्रा को खड़ा करके पिंकसिटी का नाम बताने को कहा। बच्ची ने जयपुर का नाम बताते हुए सही जवाब दिया। इसके बाद नक्शे में हरियाणा प्रदेश दिखाने के लिए कहा। बच्चों ने थोड़ी में हरियाणा खोज दिया। शिक्षक ने बच्चों से डीसी का फुल फॉर्म पूछा। बच्चों ने बताया कि डीसी का मतलब होता है डिस्टिक कोर्डिनेटर। बच्चों के मुंह से यह जवाब सुनते ही डीसी देखते रह गए। इसके बाद उन्होंने ही बच्चों को डीसी का पूरा मतलब बताया। उपायुक्त ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि ज्ञान हासिल करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। क्योंकि ज्ञान हमेशा उनके साथ ही रहेगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.