** रोजाना 11 बजे स्टेटस रिपोर्ट शिक्षामंत्री और शिक्षा निदेशक के मोबाइल पर होगी
दक्षिणी दिल्ली : सरकारी स्कूलों में साफ-सफाई, मेंटेनेंस इत्यादि के लिए एस्टेट मैनेजर्स की नियुक्ति के बाद सोमवार को दिल्ली सरकार ने एक मोबाइल एप लांच कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने त्यागराज स्टेडियम में सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यो और सभी एस्टेट मैनेजर्स की मौजूदगी में यह एप लांच किया।
दक्षिणी दिल्ली : सरकारी स्कूलों में साफ-सफाई, मेंटेनेंस इत्यादि के लिए एस्टेट मैनेजर्स की नियुक्ति के बाद सोमवार को दिल्ली सरकार ने एक मोबाइल एप लांच कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने त्यागराज स्टेडियम में सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यो और सभी एस्टेट मैनेजर्स की मौजूदगी में यह एप लांच किया।
एस्टेट मैनेजर्स इसी मोबाइल एप पर रोज
सुबह सवा आठ बजे स्कूल में साफ-सफाई, सिक्योरिटी, पीने के पानी, क्लास
रूम्स में ट्यूब लाइट्स, पंखे इत्यादि की स्थिति की रिपोर्ट भेजेंगे।
एस्टेट मैनेजर्स को मोबाइल एप पर फोटोग्राफ्स और वीडियो भी अपलोड करना
होगा। इनसे जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नौ बजे प्रधानाचार्य/स्कूल
प्रमुख को जरूरी एक्शन लेना होगा और इसकी रिपोर्ट मोबाइल एप पर ही करनी
होगी। इसके बाद साढ़े 10 बजे डीडीई (जोन), डीडीई (डिस्टिक्ट) को इन
समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी एक्शन लेने होंगे और उसकी रिपोर्ट मोबाइल
एप पर ही अपलोड करनी होगी। रोजाना 11 बजे तक दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों
की स्टेटस रिपोर्ट शिक्षा निदेशक और उप-मुख्यमंत्री के मोबाइल पर होगी। तीन
महीने बाद ये मोबाइल एप पब्लिक के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। वे भी देख
सकेंगे कि किस स्कूल में साफ-सफाई और सुविधाओं की क्या स्थिति है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.